इनर व्हील क्लब ऑफ़ धमतरी की प्रथम बैठक का आयोजन संपन्न

धमतरिहा के गोठ
0


संजय छाजेड़ 

इनर व्हील क्लब ऑफ़ धमतरी की प्रथम बैठक का आयोजन गरिमामयी वातावरण में हुआ। यह आयोजन क्लब की नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुधा अग्रवाल (2025–26) के निवास स्थान पर संपन्न हुआ।

अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों, पूर्व अध्यक्षगण एवं अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए, नए सत्र की शुरुआत की। बैठक की शुरुआत में 2024–25 टीम के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा की गई, जिसमें तत्कालीन अध्यक्ष माला महावर ने वर्षभर किए गए कार्यों और समर्पण को साझा किया। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष टीम ने एकजुट होकर सेवा, सहयोग और सशक्तिकरण के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इसके पश्चात 2025–26 की नई कार्यकारिणी टीम का परिचय दिया गया:

🔹 अध्यक्ष: सुधा अग्रवाल
🔹 सचिव: नेहा लाठ
🔹 कोषाध्यक्ष: तारा झंवर
🔹 मीडिया संपादक: पूर्व अध्यक्ष श्रुति अग्रवाल
🔹 आईएसओ: ज्योति गोयल

सभी सदस्यों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। क्लब की आगामी गतिविधियों हेतु पूर्व अध्यक्षगण, सदस्यों एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन से राय लेकर योजना बनाई गई।

अध्यक्ष सुधा अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि इस वर्ष भी क्लब मिलकर इनर व्हील के मूल आदर्शों – सेवा, मैत्री और नेतृत्व – को आगे बढ़ाएगा, और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रतिबद्ध रहेगा।

इस अवसर पर विशेष रूप से इनर व्हील क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती जागृति दोशी, सभी पूर्व अध्यक्ष एवं क्लब की सक्रिय सदस्यगण उपस्थित रहीं।

यह जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी द्वारा उपलब्ध कराई गई है।



 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)