संजय छाजेड़
ग्राम कसावाही में एकादशी के पावन अवसर पर हमारी पूरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए किसान भाइयों और ग्राम वासियों के द्वारा एकादशी बीज बोनी तिहार बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।। अवसर पर कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला।आषाढ़ लगने के साथ ही खरीफ फसल की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है । ग्राम सरपंच सोमन राम मंडावी एवं सभी किसान भाइयों के साथ धरती माता एवं भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर पुरानी पद्धति से खेत में हल चलाकर जुताई एवं बीज बोनी के कार्य का शुभारंभ किया गया।। इस अवसर पर सभी किसान भाइयों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किए।। भगवान वरुण देव से अच्छी बारिश के साथ अच्छी फसल के लिए कामना की।। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुखिया माननीय श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में लगातार किसानों की समृद्धि एवं उनके आय को बढ़ाने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनको आर्थिक रूप से सबलता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। फसल बीमा योजना, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, किसान सम्मान निधि एवं खाद में सब्सिडी प्रदान करके किसान भाइयों के आय को दोगुना की दिशा में काम कर रहे हैं।।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामू रोहरा पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभदेवांगन ग्राम सरपंच सोमन राम मंडावी जनपद सदस्य पार्वती साहू पूर्व मंडल उपाध्यक्ष नरेश यादव उप सरपंच आत्माराम कोर्राम बूथ अध्यक्ष रूप राम मंडावी कचरुराम नेताम सभी पंचगण एवं बड़ी संख्या में किसान भाई एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।।