समर कैंप के समापन में पहुंचे महापौर

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

 परिक्षेत्र साहू संघ जालमपुर द्वारा सर्व समाज के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया l जिसके समापन अवसर के मुख्य अतिथि रामू रोहरा महापौर नगर निगम धमतरी थे  l अध्यक्षता अवनेंद्र साहू जिलाध्यक्ष साहू संघ धमतरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में  यशवंत साहू जिला महासचिव, लीलाराम साहू जिला सचिव, चंद्रभागा साहू तहसील उपाध्यक्ष एवं पोस्टऑफिस वार्ड पार्षद, रामकुमार साहू तहसील सचिव, संजय देवांगन पार्षद, संतोष सोनकर पार्षद, ललित चौधरी खरतुली परिक्षेत्र अध्यक्ष थे l अतिथियों ने बच्चों द्वारा समर कैंप में सीखे गए हुनर प्रार्थना, संस्कार, परिचय, इंग्लिश एक्टिविटी, कागज का उड़ता चिड़िया निर्माण, योग शिक्षा, पेपर क्राफ्ट, ड्राइंग-पेंटिंग, मिट्टी की कलाकृति, अखबारी टोपी, डांस, नैतिक शिक्षा, मनोरंजक गतिविधि आदि का उपयोग अपने घर परिवार और पड़ोसियों को भी सीखने में उपयोग करने हेतु प्रेरित किया  l इस अवसर पर परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र साहू,  उपाध्यक्ष दिलीप साहू, मीना साहू, मीडिया प्रभारी अमृत साहू, जिला संगठन सचिव पुष्पेंद्र साहू, वार्ड अध्यक्ष हेमंत साहू,  कु.शशि साहू, सोमेश गुप्ता के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चों वह उनके पालक उपस्थित थे

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)