आज शाम 4:00 बजे नवकार महिला मंडल द्वारा दो बच्चियां सरिता यादव और रोशनी यादव को उनकी शादी के बारात व्यवस्था के लिए खाद्य सामग्री एवं उन्हें भेंट स्वरुप उनकी जरूरत का सामान नवकार महिला मंडल द्वारा दिया गया बच्चों के पिता नहीं है मां घरों में जाकर काम करती है ऐसी जानकारी मंडल को मिली तो मंडल ने उनकी मदद के लिए तैयारी करना चालू की नवकार महिला मंडल द्वारा इसके पहले 23 बच्चियों की शादी की तैयारी कर उन्हें शादी में उपहार स्वरूप उनकी हर जरूरत का सामान देती है इस अवसर पर पिछली शादी पर शहर के महापौर श्री रामू रोहरा जी अध्यक्ष संतोष मिन्नी के निवास स्थान परआकर अपना आशीर्वाद दिया और बच्चियों को आगे पढ़ाई करने के लिए जागरूक किया रोहराजी ने मंडल के इस निस्वार्थ सेवा को देखकर आत्मा बिभोर हो गए और मंडल से कहा जैसे भी आपको यह काम की जरूरत होती है या किसी भी आवश्यकता रूपी काम होता है तो मुझे जरूर बताएं मैं आपके काम में सहयोगी बनना चाहता हूं उनका स्वागत मंडल अध्यक्ष संतोष मिनी ने शाल एवं सकोरा देकर किया ज्ञात होगी इस अप्रैल महीने महीने में मंडल ने यह पांचवीं बच्ची को विदा किया गया संतोष मिनी ने बताया कि यह सब सामग्री हम लोग अपने मंडल से ही कलेक्ट करते हैं मंडल द्वारा बच्चों को 2सूट कैस 18 साड़ी 2पायल बिछिया दो गले का सेट मंगलसूत्र मेकअप का सामान चादर गलीचा किचन के बर्तन हॉटपोट नैपकिन टॉवल दो तेल टीपा एवं खाद्य सामग्री पानी की कोठी पर्सऔर जरूर त की अन्य सामग्री दी गई है इस निस्वार्थ सेवाभाव को देखकर शहर में चर्चा हो रही है और मंडल की सराहना की जा रही है इस कार्यक्रम में दिगंबर पंचायत के वरिष्ठ डॉक्टर विजय प्रकाश जी नंदलाल जसवानी पवन मिनी एवं मंडल के कुसुम गोलछा इंदु जैन बिंदु ओस्तवाल सुमन छाजेड़ अनीता लुक्कड़ एवं मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे
नवकार महिला मंडल द्वारा दो बच्चियों की शादी की सामग्री भेंट की गई
मई 03, 20252 minute read
0
संजय छाजेड़
Tags: