होली में घमंड और हर तरह की बुरी आदतों की आहूति दे - प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
रायपुर || व्यापारी संघ द्वारा आयोजित होली मिलन एवं पार्षद सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि श्री संजय श्रीवास्तव ने पहुंचकर सभी को होली देते हुए कहा कि होली का त्योहार हमलोगों के बीच प्रेम, सौहार्द,आपसी भाईचारे का संदेश देता है,होलि से हिरण्यकश्यप, होलिका और प्रह्लाद की कथा जुड़ी हुई है. इस दिन होलिका बुरी मंशा से प्रह्लाद को आग की लपटों में लेकर बैठी थी लेकिन खुद ही जलकर खाक हो गई. तभी से इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा गया. कहते हैं बुराई कितनी ही बड़ी हो जाए लेकिन अच्छाई पर हावी नहीं हो सकती. होली में घमंड और हर तरह की बुरी चीजों और आदतों की आहुति दे इसे मिलजुल करके मनाएं और आपसी एकजुटता को सदैव बनाए रखें. 
विशेष आमंत्रित पार्षदगण श्री प्रदीप वर्मा, श्रीमति पुष्पा रोहित साहू,अमर गिदवानी, संतोष साहू,प्रभा मनोज विश्वकर्मा,गायत्री नवरंगे,महेश ध्रुव का सम्मान माननीय प्रदेश महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा श्रीफल एवं शाल ओढ़ाकर किया गया, आयोजक समिति सदस्य अजय पणिकर , राधे शर्मा ,नागेश्वर राव , संतोष श्रीवास्तव,अशोक गुप्ता ,राजू राघव, राजकुमार राठी ,अवतार सिंह ,स्वरूप पटेल एवं जानकी गुप्ता उपस्थित रहे ।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)