संजय छाजेड़
आज छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री योगन्द्र कुमार सिन्हा एख जिला एवं विकासखंड के प्रतिनिधिगण कलेक्टर धमतरी श्री अबिनाश मिश्रा जी का सौजन्य मुलाकात कर बुके भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया औपचारिक चर्चा कर धमतरी जिले के विकाश में कृषि विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की माहिती भूमिका से अवगत कराया, मैंके पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आकाश निर्मल, श्री जयतुराज साहू, भगवान साहू, मुकेश साहू, जयन्त निषाद, भिरेन्द्र साहू, भीषण सिंग मंडावी, शशीकान्त कर्शायल, मनीष सिंग, अभिषेक तिवति, स्वापनिल बंजारे, मयंक नागवंशी, उपस्थित रहे।
कृषि विभाग अधिकारी कर्मचारी सहित धमतरी के नव पदस्त कलेक्टर का किया स्वागत
मार्च 11, 2025
0
Tags: