हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा" श्रद्धेय अटल जी के विचारों को स्वीकार कर आगे बढ़े और जनसेवा करते रहे : रंजना साहू

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी| नगर पालिक निगम धमतरी के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जो अपने वार्ड में पार्षद चुनाव में जीत से चूक गए उनसे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने निजनिवास में शिष्टाचार मुलाकात कर उन सभी को निराश नहीं होने, अपने कार्यक्षेत्र का एक हिस्सा मानकर हार के आगे जीत है के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहने एवं जनसेवा करते रहने, संगठन के साथ आगे बढ़ते हुए अपने अपने वार्डो में जनहित के कार्यो को आगे बढ़ाने में सहभागिता प्रदान करते रहने की बात कहीं। श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि हार नहीं मानूंगा रार नहीं ठानूंगा यह भारत रत्न श्रद्धेय स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का विचार थे, उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़े। हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं, जिसमें एक की हार होती है और एक जीतता है किंतु चुनावी मैदान में लड़ना ही बहुत बड़ी बात होती है भारतीय जनता पार्टी अपने निर्वाचित सदस्यों के साथ-साथ चुनावी मैदान में लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को साथ में लेकर चलते हैं, चाहें वह जीते या हारे, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास यह सिद्धांत कृत संकल्पित सिद्धांत है जिसे भारतीय जनता पार्टी निभाती आई है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)