स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बनाने पुलिस ने ली बैठकसीटी एसपी नेहा पवार ने विद्यार्थियों को सदाचरण सीखने किया अपील

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी - स्कूली विद्यार्थियों को सदाचरण सीखाने एवं स्कूल परिसर में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में सीटी एसपी नेहा पवार द्वारा स्कूल के प्राचार्यो की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। 
           बीआरसी धमतरी कार्यालय धमतरी में शुक्रवार 6 दिसंबर को पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग की विशेष बैठक रखी गई थी। जिसमें धमतरी विकासखण्ड के समस्त शासकीय एवं प्राईवेट स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे। सीटी एसपी नेहा पवार के द्वारा सभी संस्था प्रमुखों को कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यदि स्कूल या स्कूल के आसपास कोई घटना होती है तो तत्काल पुलिस को सूचना जरूर दें। साथ ही उन्होनें सभी संस्था प्रमुखो से पालक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन कर विद्यार्थियों के पालकों से बच्चों के व्यवहार को समझकर अपनापन का भाव दिखाते हुए सदाचरण सीखाने की बात कही। संस्था प्रमुखों ने भी स्कूली समस्या के बारे में सीटी एसपी मैडम को अवगत कराते हुए निराकरण का निवेदन किया। बैठक में प्रमुख रूप से सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धमतरी कमलेश कुमार ध्रुव, बीआरसी ललित सिन्हा एवं संस्था प्रमुख उपस्थित थे। 
------------
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)