संजय छाजेड़
धमतरी | राज्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर मोटर स्टैंड वार्ड की पार्षद श्रीमती प्राची सोनी ने कहा है कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय रहा की हमारे क्षेत्र के प्रमुख नेता रामू रोहरा प्रदेश महामंत्री के रूप में अपनी मजबूत उपस्थिति देते हुए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को क्षेत्र के जमीनी धरातल पर अमली जामा पहनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिसका पूरा-पूरा लाभ हम सभी जनप्रतिनिधियों सहित आम जनमानस को प्राप्त हुआ है श्रीमती सोनी ने आगे कहा है कि दूसरे अर्थों में श्री रोहरा द्वारा धमतरी में कांग्रेस के विधायक हो जाने पर उत्पन्न राजनीतिक रिक्तता की भरपाई अपनी सक्रियता, निष्ठा, सच्ची लगन के साथ ही साथ पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधि के प्रति समर्पण के कारण शत प्रतिशत की है।