संजय छाजेड़
उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अधिवेशन दिनांक 12 एवं 13 नवंबर को संपन्न हुई जिसमें विभिन्न विषयों पर फैसले लिये गये साथ ही कुछ विषयों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन अनियमतिताओं के विषय में ज्ञापन सौंपा गया इन 6 प्रस्तावों में शिक्षकों को सेवा सुरक्षा अधिनियम के तहत सुरक्षा प्रदान करने, पदोन्नति संबंध में विसंगति,सभी कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू करने, अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का स्थानांतरण आनलाइन मेरिट आधार पर हो,प्राधानाचार्य पद हेतु प्रदेश स्तर पर लिखित परीक्षा कर चयन सम्पादन करे, इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 की धारा 7 क कहा गया है जो कि वास्तव में अनुदेशकों के सेवायोजन की धारा है इस विसंगति को दूर किया जाए, इन कुुछ प्रस्तावों को लेकर प्रदेश माध्यमिक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश गोंड, जिला महामंत्री विनोद कुमार कुशवाहा,राजेश कुमार,डाॅ शिव कुशवाहा,कमलेश कुमार,मो.रफीक सिद्दीकी,रियाजुल हुसैन,बृजेन्द्र कमल,महेश कुमार सहित पदाधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।