स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आमदी के नया तालाब में लोगों ने की साफ-सफाई

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड

धमतरी।  स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर नम्रतागांधी के निर्देश पर आमदी नगर पंचायत स्थित नया तालाब में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, और नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान संचालित कर नया तालाब की साफ-सफाई की। इस दौरान तालाब में फेंके गये प्लास्टिक के बोतल, पॉलीथीन, कपड़ों सहित अन्य सामग्री को निकाला गया एवं सुरक्षित निपटान किया गया। वहीं तालाब के किनारे उगे खरपतवार को भी हटाया गया। इस अवसर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही गांवएवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पर्यावरण अनुकूल व्यवहार करने की आवश्यकताखुले में कचरा को फेंकने या जलाने से होने वाले दुष्प्रभावकचरा प्रबंधन में गीला एवं सूखा कचरा की पहचान व वर्गीकरण तथा प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)