पोरा तिहार में जुनवानी के श्रीराम उपवन में किया गया पौधारोपण

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी | छत्तीसगढ़ के प्रमुख तिहार पोरा तिहार के पावन अवसर पर ग्राम जुनवानी के श्रीराम उपवन मे वृक्षारोपण किया गया।

   सर्वप्रथम देव स्वरूप वृक्षों की पूजा-अर्चना कर पौधारोपण किया गया। ग्राम जुनवानी के दर्रीपार रोड मे श्रीराम उपवन लगाए गए है,जिसमे ग्राम पंचायत, गायत्री परिवार एवं समस्त ग्रामवासी से लगभग 100 पौधे लगे है,जिसमे  विभिन्न प्रजाति के फलदार ,छायादार, औषधीय एवं शोभायमान पौधे लगाए गए है। जिसमें पोरा तिहार के पावन पर्व पर आम,कदमब,बरगद, सीताफल,मुनगा, आंवला,काजू,कटहल, अमरूद,बेल,आदि के पौधे लगाए गए सभी लोगों ने पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए एवं वृक्षारोपण करने के लिए लोगों से अपील की एवं वृक्ष लगाओ -पर्यावरण बचाओ , पेड़ लगाओ_पुण्य कमाओ का संदेश दिया । इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोविंद साहू सभापति जिला पंचायत धमतरी, चौथराम साहू सरपंच जुनवानी,ज्ञानिक साहू पंच,विष्णु राम साहू, भुनेश्वर साहू,(डामन लाल साहू शिक्षक,चूरन लाल साहू वृक्ष मित्र,खेमचंद पटेल गुजरा) लक्ष्मीकांत,सूरजभान,नीलकमल,राजू,हीरामन साहू पीलू राम,गंगूराम यादव,जगेशरु,किशोर,नाथुराम साहू, खूबलाल साहू,गायत्री परिवार के साथी एवं ग्रामवासी जन उपस्थित रहे!

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)