धमतरी। नशा मुक्ति हेतु लिया गया संकल्पए। नशा नाश की जड़ है और नशा एक व्यक्ति नहीं पूरे परिवार को बर्बाद करती है। इसी नशा एक सामाजिक बुराई बन गई है नशा के प्रति जागरूकता करने की दृष्टि से राष्ट्रीय सेवा योजना खरेंगा के द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत नशा मुक्ति जागरूकता रैली व परिचर्चा के माध्यम से नशा मुक्त हो गांव, शहर व देश बने इस अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी रासेयो शेषनारायण गजेंद्र के मार्गदर्शन पर छात्र.छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किया। जिनमें से प्रमुख थनेश्वर चक्रधारी ,टमेश्वरी साहू ,गुंजा साहू, पवन,धीरज सोनिया चक्रधारी, सुनैना यादव आदि अपने विचार व्यक्त कर भाग लिया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरेंगा के प्राचार्य अनीता वैद्य के द्वारा छात्र.छात्राओं को नशे से बचने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात टी मुकेश सोनकर व्याख्याता के द्वारा नशा मुक्त भारत की शपथ कराया गया । नशा मुक्ति का संकल्प लेने में सर्वप्रथम व्याख्याता कैलाश कुमार सिन्हा, दीपक निषाद मिथिलेश कुमार रत्नाकर,नीतु शर्मा , मनेश्वरी वर्मा ,अंशिता पचौरी,लेखनी साहू, मुकेश साहू एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नशा मुक्ति जागरूकताअभियान चलाने का संकल्प लिया।