शहर के जनसमस्या निवारण शिविर में विधायक एवं महापौर की निष्क्रियता पर भाजपा शहर मंडल ने उठाया सवाल

धमतरिहा के गोठ
0

 
संजय छाजेड

धमतरी।   छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना जनसमस्या निवारण पखवाडा 27 जुलाई से प्रारंभ होकर के 10 अगस्त तक अंतिम किया जाना था । जिसका अंतिम दिन आज  था। इस जंनसमस्या निवारण पखवाड़ा में शहर के 40 वार्डों में शिविर लगाकर के आम जनता की समस्याओं का समाधान के लिए आवेदन लिया जा रहा था। किंतु विधायक ओंकार साहू एक भी शिविर मैं नही पहुँचे। उसी प्रकार महापौर विजय देवांगन द्वारा सिर्फ  अपने ही वार्ड मैं लगे शिविर सुभाष नगर मैं पहुँचे एवं अन्य वार्डो मैं लगे शिविर से उनको कोई मतलब ही नही रहा। श्री देवांगन को अन्य वार्डो की समस्या से कोई मतलब ही नही है 39 वार्डो की जनता के साथ ये अन्याय एवं उपेक्षित महसूस कर रही है  विजय देवांगन की धमतरी शहर के महापौर है ना की एक वार्ड की उनको इस बात का ज्ञान होना चाहिए एवं उनका शहर में लगे सभी शिविरों में पहुंचकर के जनता की समस्याओं को सुनना चाहिए था किंतु शासन की योजनाओं से वह अपनी दूरी बनाकर के उन्होंने बता दिया कि शहर के हितों से और शहर की समस्याओं से उनका कोई मतलब नहीं है।  विजय देवांगन द्वारा एवं उनके एमआईसी सदस्यों के द्वारा बजट बैठक एवं अन्य बैठकों में पास किए गए मुद्दे आज दिनांक तक के पूरे नहीं हो पाए शहर के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग गोकुल नगर, ट्रांसपोर्ट नगर एवं प्रधानमंत्री बहु मंजिला इमारत, ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा जैसी प्रमुख मांगे आज लंबित रही। कांग्रेस शासन में धमतरी के महापौर एक भी रुपए का फंड नहीं ला सके। जिनके लिए उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए। आज के इस शिविर मैं जनहित के लिए मुखरता के साथ आवाज उठाने वाले भाजपाई महामंत्री द्वय नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, सरिता इसाई,संगीता जगताप, सीमा चौबे, नीरज जगताप, जय हिंदुजा, सुभाष चंद्रकार, मुकेश शर्मा, दयाशंकर सोनी, देवकी साहू, कामता चौबे, रितेश नेताम एवं उपस्थित थे।




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)