संजय
छाजेड
धमतरी। शासन के आदेशानुसार प्रत्येक ग्राम के विद्यालयों में तिरंगा रैली निकाला गया। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में भी तिरंगा रैली का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर बैनर व तिरंगा लेकर छात्र.छात्राओं ने पूरे ग्राम के गलियों व चौक चौराहों का भ्रमण कर नारा लगाते हुए व गीत गाते हुए किया । प्राचार्य संयोगिनी रामटेके व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के निर्देशन में गीत गाते हुए तिरंगा का गुणगान किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे-हर घर तिरंगा लहराएंगे,मेरा देश-मेरी शान, हर घर तिरंगा अभियान, तिरंगा हमारी शान है. भारत की पहचान है आदि नारा लगाते हुए लोगों से अपील किया गया । इस रैली में एलएन साहू, कुंदन ढालेन संकुल समन्वयक, पीके साहू ,नीलकंठ बनपेला तथा स्काउट गाइड के एवं एनएसएस के स्वयंसेवक तथा विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने बढ़.चढक़र हिस्सा लिया।