मोटर सायकल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।17 अगस्त 24 को  प्रार्थी संतोष ध्रुव पिता श्रीराम ध्रुव उम्र 48 वर्ष साकिन सरोजनी चौक कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी के मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क सीजी 05 एसी 9694 को उसके घर के सामने चर्रा रोड डबरा पारा वार्ड क्र  08 कुरूद से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों का कथन, घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मोटर सायकल एवं आरोपी की पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही हितेश कुमार सेन पिता गांधी राम सेन उम्र 28 वर्ष साकिन कुण्डेल चौकी करेली बडी थाना मगरलोड जिला धमतरी को उक्त मोटर सायकल के साथ ग्राम नारी में घुमते हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करने गवाहों के समक्ष आरोपी हितेश कुमार सेन को मोटर सायकल एचएफ  डिलक्स का कोई कागजात पेश करने गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।  आरोपी हितेश कुमार सेन के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने  से थाना.कुरूद में अप. क्र. 362/24 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी का नाम पता.रू हितेश कुमार सेन पिता गांधी राम सेन उम्र 28 वर्ष साकिन कुण्डेल चौकी करेली बडी थाना मगरलोड जिला धमतरी।उक्त कार्यवाही में थाना कुरूद से सउनि कमिल चंद सोरी, आरक्षक मानक साहू, पूनम चंद सोनवानी, सायबर टीम से प्रआर देवेन्द्र राजपूत आर मुकेश मिश्रा, गोपाल चंद्राकर  दीपक साहू, किशोर देशमुख, मनोज साहू का विशेष योगदान रहा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)