संजय छाजेड
धमतरी। सरस्वती शिशु मंदिर रुद्री धमतरी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया । इसी तारतम्य में भगवान श्री कृष्ण ने पूतना, चाणुर, एवं कंस जैसे आताताइयों का वध कर समाज में शांति स्थापना की। इस अवसर पर बच्चे राधा - कृष्ण की वेश धारण कर आये बच्चों ने दही लूट का आनंद लिया तत्पश्चात उदय से द्वितीय कक्ष तथा अंत में चतुर्थ- पंचम के भैया बहिनों का दही लूट का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राथमिक विभाग के समस्त आचार्य दीदीयों का योगदान रहा।