संजय छाजेड
धमतरी। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगो को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया। अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लोगो को नेत्रदान कर अपनी मृत्यु के पश्चात दुसरो का जीवन उजाला करने प्रेरित किया गया। इस अवसर पर नेत्रदान के लिए सम्पर्क प्रभारी डॉ किशोर साहू, यजुवेंद्र सोम,नेत्र अधिकारी डॉ राकेश साहू, यतीन्द्र साहू, संजय साहू आरएमए, गौतम कश्यप, लोकप नेताम,कमलेश्वरी, ऋतु ठाकुर, सी कोर्राम, पूनम शुक्ला, किरण साहू, धनराज सेन,खेमिन साहू, भूपेन्द्र ध्रुव आदि उपस्थित थे।