सेंट जेवियर्स की बालिका वॉलीबॉल टीम को मिला गोल्ड मेडल

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।  सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अंडर-19 बालिका वॉलीबॉल टीम को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। ज्ञातव्य हो कि 6 जुलाई को आईसीएससी बोर्ड के तत्वावधान में तिल्दाकारमेल पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों के खिलाडियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमतरी के अंडर-19  बालिका वॉलीबॉल टीम ने तथा अंडर.19 एवं 17 बालक वॉलीबॉल टीम ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बालिका टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता की प्रथम विजेता टीम बनी और उसे गोल्ड मेडल से नवाजा गया। वॉलीबॉल मैच दो सेट में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम जेवियर्स की टीम अंबिकापुर की टीम से मैच खेली और पहले सेट में 15-0 से तथा दूसरे सेट में 17-1 से जीत गई। तत्पश्चात  टीम का दूसरा मैच कारमेल स्कूल तिल्दा से हुआ इसमें पहले सेट में 15- 3 और दूसरे सेट में 15 - से विजेता होकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम को आयोजक संस्था द्वारा गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसी के साथ सेंट जेवियर धमतरी की टीम का नेशनल लेवल के लिए चयन भी हो गया।

      इस शानदार प्रदर्शन में टीम के जिन् खिलाडय़िों ने भाग लिया था उनके नाम इस प्रकार हैं.कोमल राजवानी, लवलीन कौर बग्गा, धात्री साहू ,संयोगिता नरेटी, साक्षी सिंह,वैली सिन्हा, पलक जैन और मुस्कान जाधव। स्कूल की टीम पीटीआई टिकेश्वरी चंद्राकर के संरक्षण में खेलने गई थी। धमतरी सेंट जेवियर्स की वॉलीबॉल टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर संस्था की प्राचार्या मृणालिनी सिंह एवं समस्त स्टाफ  ने गर्व और खुशी व्यक्त करते हुए टीम एवं कोच टिकेश्वरी चंद्राकर को हार्दिक बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की।



 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)