अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम ने मारूति ईको सायलेंसर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड

धमतरी।   प्रार्थी ठाकुर राम साहू उम्र 52 वर्ष साकीन नगर पंचायत आमदी थाना अर्जुनी जिला धमतरी द्वारा  4 जुलाइ्र 24 को पंजाब नेशनल बैक आमदी के सामने अपनी मारुति ईको कार खडा किया था जब  5 जुलाई 24 को सबेरे उठ के देखा तो कार का सायलेंसर कीमती 40,000 रूपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। आस.पास पता किया पता नही चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 05/07/24 को थाना अर्जुनी में कार की सायलेंसर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

       विवेचना के दौरान अर्जुनी पुलिस द्वारा मौका निरीक्षण एवं प्रार्थी का कथन लिया गया एवं चोरी गये सायलेंसर एवं अज्ञात चोर की पता तलाश की जा रही थी एवं आस पास के लोगों से भी पूछताछ किया गया एवं मुखबिर के माध्यम से भी पता तलाश की जा रही थी। अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान आमदी में एक व्यक्ति कार के पास संदिग्ध खडा मिला जो पुलिस की पेट्रोलिंग गाडी देखकर छुपने की कोशिश कर रहा था जिसको पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा घेरा बंदी कर पकडा गया और थाने लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम चंद्रजीत यादव साकीन बिरगांव बताया, उनको और कडाई से पूछताछ करने पर बताया की वह पंजाब नेशनल बैंक के पास खडी मारुति ईको सायलेंसर चोरी किया है और भी दुसरे मारुति ईको कार का सायलेंसर निकालने के लिए घुम रहा था, जिसको सायलेंसर चोरी करने के संबंध में पूछने पर बताया की सायलेंसर में लगे कीमती धातु प्लेटेनियम को निकालकर मंहगे कीमतों में बेचते थे और सायलेंसर को 10 से 15 हजार में अलग बेच देते थे।

      आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त कार होंडा सिटी कार सीजी 07-4204 कीमती 5,00,000. रूपये एवं चोरी का सायलेंसर कीमती 40,000 रुपये कुल जुमला 5,40,000 रूपये एवं एक स्टील पाना को जब्त कर बरामद किया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध क्र 210/24 धारा 303(2) बीएनएस0 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी एवं साइबर प्रभारी निरीण्सन्नी दुबे, उनि कपिश्वर पुष्पकार, सउनि राजेंद्र सोरी, प्रआर देवेंद्र राजपूत, आर खेमु हिरवानी, कृष्णा पाटिल, आर प्रदीप साहू का विशेष योगदान रहा।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)