योग दिवस पर क्रीड़ा भारती के सदस्यों का सम्मान

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड।

धमतरी। क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कृषि उपज मंडी धमतरी में योग शिविर का आयोजन किया गया।  ऑल इंडिया  लीनेस क्लब ने योग शिविर में सहभागिता कर आयोजक समिति के साथ संगठन मंत्री  कौशलेंद्र पटेल, सौरभ अग्रवाल कोषप्रमुख, हर्षा साहू जिला प्रभारी धमतरी क्रीड़ा भारती ,अध्यक्ष लक्ष्मण लाल साहू ,सलाहकार सत्यवान यादव,ईश्वर पटेल ,गगन कुंभकर ,शिवा प्रधान  ननकु महाराज,यशवंत साहू रामकुमार यदु,नीलमणि साहू,रामकुमार साहू,टिकेश्वर निर्मलकर,विजय यादव आदि का सम्मान ऑल इंडिया लीनेस क्लब अध्यक्ष जानकी गुप्ता द्वारा किया गया

      संस्कार भारती एवम् कृति फाईन आट्र्स इंस्टीट्यूट के धमतरी के नवकलाकारो ने पेंटिंग के माध्यम से योग के महत्व को बताते हुए नहीं होती है उनको बीमारी, जो योग करने की करते समझदारी, कौन करता है रोग से प्यार, योग अपनाएं जीवन में लाये बहार, जो योग अपनाएगा वह रोगों को दूर भगाएगा आदि स्लोगन लिखे, छत्तीसगढ़ की अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सचिव रायपुर कराते एसोसिएशन हर्षा साहू चैपियन बनकर 2 लाख लड़कियों को ससेल्फ डिफेंस सीखा चुकी है ने बच्चो को आत्मरक्षा के गुर के साथ योग के महत्व को समझाया ।

      अध्यक्ष जानकी गुप्ता ने कहा की 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है। योग केवल एक दिन मनाने का काम नही है बल्कि ये एक यात्रा है जिसे हर दिन करने से स्वास्थ्य रूपी सुख मिलता है।  एरिया ऑफिसर लीनेस  माला शुक्ला ,डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस दीपा घई लीनेस क्लब ,डॉ पुरुषोत्तम चंद्राकर संस्कार भारती ने कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी ।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)