नुक्कड नाटक के माध्यम से पानी बचाओं-जीवन बचाओं अभियान चलाकर लोगो को किया जा रहा जागरूक

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। जिला धमतरी में कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत जल का बचत संरक्षण एवं संवर्धन हेतु अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतुली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  कार्यक्रम अधिकारी आकाश गिरी गोस्वामी द्वारा लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक जल ही जीवन है के माध्यम से लोगों को पानी की बचत अधिकार संरक्षण एवं संवर्धन वह पानी के सदुपयोग के विभिन्न प्रसंगों को नाटकीय ढंग से रोचकता लाते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक को खरतुली,पोटियाडीह, परसतराई, नवागांव और लोहरसी आदि गांव के गली चौराहे में किया जा रहा है जिसमें राहुल गुप्ता, नामेश्वर कुमार, भोजराज साहू ,कुलेश्वर, युवराज ,आर्यन, भूपेंद्र देवांगन ,वैष्णवी साहू ,चंद्र प्रकाश साहू, सोहनलाल साहू, राघव यादव और केशव निषाद उत्साह पूर्वक नाट्य प्रदर्शन में अपना योगदान दे रहे हैं




Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)