धमतरी। महावीर इन्टरकन्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन (MISO) रायपुर के प्रयास से केन फिन होम्स बेंगलुरू द्वारा सी. एस. आर. फण्ड से जिला अस्पताल कालीबाड़ी को लगभग 12 लाख रूपये की एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, आपरेशन टेबल एवं आटोरिफेक्टोमीटर मशीन रायपुर जिला के यशस्वी कलेक्टर गौरव सिंह की उपस्थिति में उन्हीं के सुझाव पर आज जन्में नवजात शिशु की माँ द्वारा, केन फिन होम्स के ब्रांच मैनेजर धनंजय कुमार, सी.एम.एच.ओ. डॉ. महेन्द्र चौधरी, MISO के अर्राष्ट्रीय महासचिव वीर लोकेश कावड़िया की विशेष उपस्थिति में उद्घाटन किया गया। कलेक्टर द्वारा उस नवजात शिशु एवं माँ के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
जिला अस्पताल कालीबाड़ी में महिलाओं की डिलेवरी
हेतु आपरेशन टेबल की आवश्यकता की जानकारी होने पर महावीर इन्टरकन्टीनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन
(MISO) के प्रयास से आपरेशन टेबल, आपरेशन के पूर्व बेहोश करने के लिए एनेस्थीसिया वर्क
स्टेशन उपलब्ध करवाया गया साथ ही आँखों की निःशुल्क जाँच के लिए आटोरिफेक्टोमीटर मशीन
भी उपलब्ध कराई गई।
कलेक्टर द्वारा केन फिन होम्स के ब्रांच मैनेजर धनंजय कुमार के इस प्रयास एवं सहयोग की प्रंशसा करते हुत धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की अपेक्षाए की है। इस अवसर पर सी.एम.एच.ओ. डॉ. महेन्द्र चौधरी ने भी सभी का आभार व्यक्त किया।