शास मा.शाला जालमपुर में नौ दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का हुआ समापन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर में राज्य शासन और जिला शिक्षा अधिकारी की आर जगदल्ले और बीईओ अमित तिवारी, बीआरसी ललित सिन्हा के आदेश अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के कौशल प्रशिक्षण बढ़ाने के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता बौद्धिक और मानसिक , तार्किक क्रियाकलाप  में की वृद्धि हेतु, 17 म ई से 09 दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप आरंभ किया गया। माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि इस समय कैंप में जालमपुर वार्ड ,महंत घासीदास वार्ड, साल्हेवार पारा वार्ड और कोष्टापारा में निवासरत तथा किसी भी स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थीगण, शामिल होकर समर कैंप का लाभ लिया।  समर कैंप ,शाला प्रबंध समिति और विकास समितिके 60 प्रतिशत पालक सदस्य की सहमति तथा प्राथमिक और माध्यमिक शाला के शिक्षकों जिसमें संस्था प्रमुख के सौजन्य से लगाया जा रहा है। समर कैंप में सभी स्नातकोत्तर विषय विशेषज्ञ शिक्षक अपने.  विषय से संबंधित , टॉपिक पर विद्यार्थियों को अंग्रेजी, कहानियों के माध्यम से हिंदी अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने, विज्ञान, गणित, भाषा,सामाजिक विज्ञान,पर्यावरण और संस्कृत , सामान्य ज्ञान,धमतरी शहर और  जिले के आसपास के पर्यावरण और दर्शनीय स्थल, की जानकारी में पारंगत कर रहे हैं।

साथ ही  समर कैंप की प्रशिक्षक कु प्रीति सहित सभी शिक्षक विद्यार्थियों को रचनात्मक लेखन,सुलेख, इमला, पढऩा लिखना,विषयों की बारिकियों से अवगत करा रहे हैं।

      प्रथम दिवस 17 मई को मुस्कान पुस्तकालय और वर्क बुक के माध्यम से पढऩे और बोलने कीविषयगत  कठिनाइयों को दूर किया गया।  विद्यार्थियों को रोचक कहानी पुस्तको और उनके सारांश तथा के बीच से प्रश्न पूछे गए। द्वितीय दिवस ड्राइंग शीट के माध्यम से और कलर पेंसिल,स्केच पेन, मोम कलर,वाटर कलर के माध्यमसे जल ही जीवन है, पर्यावरण सुरक्षित कैसेरखें एघ् ऊर्जा संरक्षण पर ड्राइंग और चित्रकारी सिखाए गए।  ड्राइंग के सभी विधायें  बताई गई। सातवें आठवें दिवस ,डेक और साउंड बॉक्स के माध्यम से छत्तीसगढ़ी पारंपरिक लोकनृत्य सामूहिक नृत्य, रीलो डां्रस, सिखाए जायेगें।  चतुर्थ दिवस , गीत गायन प्रशिक्षण दिया गया जिससे राष्ट्रगान,राष्ट्रगीत, राजगीत ,अरपा पैरी के  धार, जय सतनाम बाबा की धुन पर नृत्य। वंदे मातरम गान, प्रेरणा गीत, महात्मा गांधी के भजन, के बारे में बारंबार रिहर्सल कराया गया। पांचवें दिन गीला कचरा सूखा कचरा, अपशिष्ट पृथक्करण, नो सिंगल प्लास्टिक यूज,पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए आवश्यक क्यों ् आगामी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने वृक्षारोपण के फायदे  छठवें दिवस अपने जीवन में स्वच्छता को प्रतिदिन अपनाये जाने, शाला की स्वच्छता, स्वस्थ जीवन शैली, ऊर्जा संरक्षण जल है तो कल है, विषय पर गोष्ठी और निबंध लेखन प्रतियोगिता

आसपास समाज, परिवार और सामुदायिक स्थान की स्वच्छता, खाने के पहले और शौच के बाद हाथ की स्वच्छता, शारीरिक स्वच्छता, संपूर्ण दैनिक दिनचर्या और समय प्रबंधन, हस्तशिल्प के द्वारा मिट्टी के खिलौने , फ्लावर पॉट सजाना  अनुशासन, पर गोष्टी भी आयोजित किए गए। सातवें और आठवें दिन आउटडोर और इंडोर खेल कूद की गतिविधियां होंगे। शैक्षणिक गतिविधि आधारित खेल  भी कराए जायेंगे जिसमें दौड़, फुगड़ी, रस्सी कूद, इंडोर गेम में केरम शतरंज,लूडो, सांप सीढ़ीएचाईनीज चेकर, समर कैंप के नौवें  दिन विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा तकनीकी शिक्षा और मानवसंस्कार आधारित ज्ञान और राष्ट्रीयताए राष्ट्रीय त्योहार, देश भक्ति की प्रेरणा, हमारे देश के सैनिकों का  तथा पुलिस का सम्मान, देश के संविधान ,मौलिक अधिकार और आवश्यक कानून की जानकारी तथा  हिंदू त्योहारों परए विभिन्न प्रकार के रंगोली बनाना समर कैंप में सिखाए गये । समर कैंप के अंतिम दिनआर्ट एवं क्राफ्ट,मेहंदी कोर्स तथा ट्रैफिक नियमों , गुड टच बैड टच, की जानकारी समर कैंप में उपस्थित छात्राओं को दी गई। समर कैंप के बारे में   पालकों से फीडबैक लिया गया सभी वार्डवासियों औरपालकों ने समर कैंप को सराहा।

      संपूर्ण समर कैंप का संचालन जालमपुरवार्ड की स्नातकोत्तर  छात्रा कुं प्रीति सांगले और उनके साथी और जालमपुर माध्यमिक शाला प्राथमिक के  शिक्षक और संस्था प्रमुख दीपक शर्मा, शैलेदी तुरे,के कामडे ,महेश मिश्रा, तन्मय गोस्वामी ए श्री विजय तथा प्राथमिक शाला के समस्त विषय शिक्षक पुनीता ध्रुव, भारती ,रूपल चंदेल,मचंद्रवंशी ,शाला विकास समिति की अध्यक्षा तथा नगर निगम शिक्षा समिति के सभापतिए तथा जालमपुर वार्ड पार्षद ज्योति वाल्मीकि  महंत घासीदास  वार्ड पार्षद और एसएमसी उपाध्यक्ष संजय डागौर, पालक समिति के अध्यक्ष मान बाई,  शीलू, सुमति सोनाए,राजकेशरी,देवानंद सिंदूर बिंदिया बंजारे , आशा सिंदूर ,राजेश बंजारे तथा समस्त विद्यार्थियों और उनके बालकों पालकों के सौजन्य से जालमपुर मिडिल स्कूल में  09 दिवसीय समर केंम्प का सफलतापूर्वक  संचालनकर  पालन प्रतिवेदन और समय केंप संबंधित प्रपत्र सहित जानकारी उच्च शिक्षा अधिकारी को  किया गया। समर कैंप के समापनपर विद्यार्थियों को स्वल्पाहार कराकर मंच चॉकलेट के माध्यम सेए मुंह मीठा कराया गया।

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)