स्कूली शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद कई स्कूलों में समर कैंप प्रारंभ नहीं

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

धमतरी | स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के स्पष्ट आदेश होने के पश्चात भी जिले  के बहुत सारे विद्यालयों में  अभी तक समर कैंप का आयोजन प्रारंभ नहीं हुआ है , शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर धमतरी ने  नराजगी व्यक्त करते हुए  उनके द्वारा कड़ी हिदायत दी गई है की शासन आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें तथा आदेश अनुसार आप सब तत्काल शासन के  क्रम मे समर केम्प प्रारंभ करें संपूर्ण प्राचार्य, संकुल प्राचार्य एवं संकुल  समन्वयक सतत मॉनिटरिंग कर अपना प्रतिवेदन प्रतिदिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भेजें जिसमें स्पष्ट उल्लेख हो की किस विद्यालय में अभी तक समर केम्प प्रारंभ नहीं हुई है इसके लिए जवाबदार कौन है आदि  

    इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री जगदले से चर्चा में उन्होने बताया कि अधिकांश स्कूलों मेंं शासन के निर्देशानुसार समर कैंप प्रारंभ कर दिये गए है जो स्कूल बचे हुए हैं उनके लिए भी निर्देश जारी कर दिये गए हैं कि जल्द से जल्द समर कैंप प्रारंभ करें।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)