संजय
छाजेड।
धमतरी। जिला
साहू संघ धमतरी के निर्देशानुसार परिक्षेत्र साहू संघ झिरिया के मार्गदर्शन में शासकीय हाईस्कूल देवपुर में आयोजित
नि:शुल्क कोचिंग क्लास एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन के 21वें दिवस पर मोटिवेशन कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विषयों पर छात्र . छात्राओं
से चर्चा किए। इस अवसर पर प्रथम वक्ता के रूप में
यशपाल राणा ने स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो यात्रा एवं कल्पना चावला जी के
जीवन के बारे में तथा खेल के माध्यम से पढ़ाई कैसे करें उसके बारे में बताया। द्वितीय
वक्ता के रूप में लेखराम डहरे जवाहर नवोदय विद्यालय मिजोरम ने विद्यार्थी जीवन में
खेलों के महत्व के बारे में बताया। तृतीय वक्ता के रूप में रूपेन्द्र साहू पूर्व नेवी
ऑफीसर जो की वर्तमान में छत्तीसगढ़ डिफेंस एकेडमी रायपुर के संस्थापक है उन्होंने जल
सेना,थल सेना, वायु सेना, एयरफोर्स,आर्मी एवं विभिन्न क्षेत्र के बारे में बच्चों को
बताया। उन्होंने आगे यह भी कहा कि विद्यार्थियों को जिस भी क्षेत्र में रुचि है उसकी
तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर देवे ताकि बाद में कोई कठिनाई न हो। तत्पश्चात दीपक झा
डायरेक्टर छत्तीसगढ़ डिफेंस एकेडमी रायपुर जो की इस कार्यक्रम के चौथेे व आखिरी वक्ता
थे उनके द्वारा भी अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अपने संस्था के बारे में विद्यार्थियों
को जानकारी प्रदान की गई।