श्री हनुमंत नगर गोकुलपुर वार्डवासियो ने ननि. आयुक्त से मुलाकात कर मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। श्री हनुमंत नगर गोकुलपुर वार्ड के निवासियों ने नगर निगम धमतरी के आयुक्त विनय पोयाम से मुलाकात कर कॉलोनी की  मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग की,  साथ ही कॉलोनी में नगर निगम धमतरी द्वारा स्वीकृत किए गए निर्माण कार्य में हुई अनियमितता की शिकायत भी आयुक्त से की है । हनुमंत नगर विकास समिति के अध्यक्ष अजय पांडेय एवं सचिव  दिनेश सोनकर ने बताया कि कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति रंजना साहू के घर से मयूरी पवार के घर तक की गई थी। किंतु ठेकेदार के द्वारा स्वीकृति अनुसार नाली निर्माण न करके नाली अजय पाण्डेय के घर से मयूरी पवार के घर तक बनाया गया है एवं नाली को सिंचाई विभाग के नहर में जोड़ दिया गया है । साथ ही कॉलोनी में सीसी रोड निर्माण के पश्चात रोड के किनारे ठेकेदार के द्वारा फीलिंग नहीं की गई है। जिससे रात के समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।  कालोनीवासियों के पेयजल आपूर्ति हेतु पाईप लाईन विस्तार कार्य ,कालोनीवासियों के बैठने के लिए गार्डन चेयर की व्यवस्था ,मवेशियों के जल के कोटना की व्यवस्था,कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़ाई जाने,सडक़ो एवं नालियों की नियमित साफ-सफाई किए जाने एवं मच्छरों के रोकथाम के लिए उचित उपाय किए जाने की मांग की जिसपर आयुक्त ने शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मंडल में रंजना साहू, रचना मिश्रा, सरोज देवान,नुपूर पांडेय ज्योति सोनकर, पिंकी सोनकर, संगीता गोस्वामी, इंदु साहू,  दिनेश सोनकर, विश्वनाथ सोनकर, आकाश गिरी गोस्वामी,महेन्द्र साहू , भारतेसु मिश्रा अजय पांडेय, रविन्द्र गुप्ता,गंगाशरण साहू आदि सम्मिलित थे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)