नूतन स्कूल में आयोजित हुआ रीयूनियन कार्यक्रम

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड।

धमतरी। नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी में 25 मई शनिवार के दिन कुछ अलग ही नजारा सामने आया। 1998-99 12वी साइंस बैच के सभी पूर्व छात्र निर्धारित समय से पहले स्कूल पहुंचे और एक दूसरे से बड़ी ही आत्मीय से मिले। कोई अपनी पुरानी कक्षा देख रहा था, तो कोई सीट, कोई गुजरे हुए पल को याद करके आनंदित हो रहा था। मौका था 1998-99 12वी साइंस बैच रीयूनियन कार्यक्रम का जिसमें देश के विभिन्न कोने के साथ.साथ विदेश से भी स्कूल के पूर्व छात्र शामिल हुए। स्कूल के दिनों में सभी छात्रों के 20.25 दोस्त रहे होंगे, लेकिन समय के साथ.साथ इन दोस्तों की संख्या घटती ही चली जाती है और अंत में 4-5 लोग ही एक दूसरे से संपर्क बनाए रखते हैं।

      री-यूनियन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों व शिक्षकों के आगमन पर बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। फिर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई। जिस तरह से स्कूली दिनों में घंटी बजाने के बाद प्रार्थना, फिर कक्षा में विद्यार्थियों का अटेंडेंस लिया जाता है वैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कक्षा 12वी बी में सभी अतिथियों, शिक्षक गणों एवं पूर्व विद्यार्थियों के बैठने के बाद सभी विद्यार्थियों का अटेंडेंस नूतन स्कूल के प्राचार्य एससी ख्रिस्टी के द्वारा ली गई। इसी बीच आदर्श शिक्षण समिति के पदाधिकारी गण निर्मल बरडिया, मनोज सोनी,  रामलखन गजेंद्र व प्रकाश गोलछा विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत व सम्मान रीयूनियन में सम्मिलित विद्यार्थियों के द्वारा किया गया। तदुपरांत कुछ वरिष्ठ शिक्षक व छात्र जो अब हमारे बीच नहीं रहेंए उन्हें नमन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।

         कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरु वंदना की गई, तदुपरांत उपस्थित सभी पूर्व छात्र.छात्राओं द्वारा अपना विस्तृत परिचय दिया गया। इस दौरान बीच.बीच में शेर.ओ.शायरी, कविता आदि से समां बांधा गया। स्कूल में जैसे कुछ पीरियड्स के बाद रिशेष होती थी, वैसे ही भोजनावकाश हुआ। स्कूल के भृत्य मोहन व भारत के द्वारा घंटी बजाये जाने पर सभी लोगों ने दोपहर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कार्यक्रम को पुन: आगे बढ़ाते हुए विशिष्ट अतिथियों एवं सभी शिक्षक गणों को गुलदस्ता शॉल,श्रीफल,पेन, स्मृति चिन्ह व की.रिंग देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात सभी शिक्षकों ने आशीर्वचन स्वरूप उपस्थित पूर्व छात्रों को अपनी शुभकामनाएं, बधाईयां दी,ऐसे ही सत्मार्ग पर चलते रहने तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्य पर निर्वहन करते हुए माता.पिता की सेवा व बच्चों को अच्छे संस्कार देने निर्देशित किया। स्कूल के प्राचार्य श्री ख्रिस्टी ने गणित के माध्यम से जीवन का गूढ़ रहस्य बताया,वहीं श्री ठाकुर ने बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या में योगाभ्यासए व्यायाम को शामिल करने का महत्व बताया। इसी प्रकार सभी शिक्षकों गजेंद्र सरए पांडेय सरए आर के साहू सरए श्रीवास सरए आशा मैडम, मोहिनी मैडम, घोरपड़े मैडम, शर्मा सर, गायकवाड सर ने बारी.बारी से उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित किया।

       कार्यक्रम के अंतिम चरण में ग्रुप फोटो के पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ससम्मान पैर छूकर विदाई दी गई। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिखर अग्रवाल, पूनम चौहान ने किया, तो वहीं भागेश कांकरिया, तृप्ति, डायमंड व बलराम जोशी ने अपनी कविताओं से समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान मीडिया का भी भरपूर सहयोग मिला। स्कूल में रीयूनियन कार्यक्रम में आदर्श शिक्षण समिति धमतरी के अध्यक्ष श्री निर्मल बरडय़िा उपाध्यक्ष श्री मनोज सोनी,सचिव श्री राम लखन गजेंद्रए कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश गोलछाए नूतन स्कूल के प्राचार्य श्री एस सी ख्रिस्टीए वरिष्ठ शिक्षकगण एचएस ठाकुर, घनश्याम शर्मा, सीमा घोरपडेए सहायक शिक्षक संजय साहू, सेवानिवृत हो चुके शिक्षकगण एस एल गजेंद्र, आर आर श्रीवास,बीपी पांडेय,आर के साह,आशा शर्मा,गायकवाड, भृत्य मोहन, गणेश, निर्मला व 1998.99 12जी साइंस ग्रुप के सभी छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे। रीयूनियन कार्यक्रम के अगले चरण में आधे घंटे का ब्रेक लेने के बाद पुन: सभी पूर्व विद्यार्थी बस्तर रोड स्थित पुट्टू वेज रेस्टोरेंट में मिले, जहां लाइव म्यूजिक, डांस,ग्रुप फोटो के साथ.साथ कई प्रकार के इवेंट मैं पार्टिसिपेट किया और खूब आनंद लिया। सभी के चेहरे में अपने पुराने दोस्तों से मिलने की खुशी देखते ही बनती थी और सभी ने आगामी वर्ष में पुन: कार्यक्रम करने की आज रखते हुए नम आंखों से एक दूसरे से विदा हुए।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)