संजय
छाजेड़।
धमतरी। केएल उद्यानिक महाविद्यालय पोटियाडीह धमतरी के चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण उद्यानिकी कार्य अनुभव शिक्षा अंतर्गत ग्राम पोटियाडीह कबीर ब्रम्हाचारिणी आश्रम में किसानों को मिट्टी भिगाना सॉइल ड्रेंचिंग मिट्टी में लगे छोटे छोटे कवक, बैक्टीरिया, फफूंद, इत्यादि को मिट्टी में अटैक करने से कैसे रोका जाता है एवं छोटे छोटे प्लांट को फंगस किस प्रकार से हानि पहुंचाता है उसके रोकथाम के लिए किसानों को अवगत कराया गया। नए प्लांट लगाने से पहले मिट्टी में उपस्थित जीवाणुवो को कैसे कंट्रोल किया जाता है उसके बारे में भी प्रदर्शनी के माध्यम से अवगत कराया गया। तत्पश्चात बीजोपचार की विधियां भी बतलाई गई। प्रदर्शन संचालन चतुर्थ वर्ष के ग्रुप सी द्वारा किया गया। ग्रुप लीडर प्रमोद यादव तथा ग्रुप के अन्य सदस्य सचिन गिर्रे, नेहा पटेल, मोनेश, निलेश गौर, कुनाल साहू, सुनील जोशी, प्रांजल साहू द्वारा यह जानकारी दी गई । इस अवसर पर गांव के कृषक आनंदराम पटेल, संतराम धीवर, राजूराम उईके, केके देवांगन, गजानंद साहू, डीके् पटेल एवं कबीर ब्रह्मचारिणी आश्रम के साहेब, संतुष्टि, सुप्रभा, समष्टि, इत्यादि ग्राम वासियों की उपस्थिति रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पांडे एवं विषय शिक्षक गीतेश्वर पाठक द्वारा प्रदर्शन का मार्गदर्शन किया गया।