गांव गली में कमल खिलाने निकली हेमलता, भीषण गर्मी में भाजपा का जनसम्पर्क जारी

धमतरिहा के गोठ
1 minute read
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। अभी चैत्र मास में ही भीषण गर्मी पडने लगी है, ऐसे में लोकसभा चुनावों के लिए बाहर निकलना भी बडी चुनौती है, लेकिन भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष हेमलता शर्मा अपनी टीम के साथ सघन जनसंपर्क के लिए निकली। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ,भँवरमरा ,लिलर,अरौंद, जवरगाँव ,जॉेगीदिह, बागोडार, मथुराडिह में घर घर जाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

      हेमलता के नेतृत्व में हुए इस तूफानी जनसम्पर्क में  विधानसभा प्रभारी राजीव पांडे, महिला मोर्चा प्रभारी हेमलता शर्मा , राजेश शर्मा, जिला पंचायत खुबलाल ध्रुव, मंडल अध्यक्ष उमेश साहू, मंडल प्रभारी अशोक सिन्हा,जनपद सदस्य पिंकू साहू, विकास शर्मा, अजय गार्डिया, राहुल मानिकपुरी, निप्पि सिंग, उपसरपंच दिनेश निषाद सहित गांव के कर्मठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)