संजय
छाजेड़।
धमतरी। डॉ शोभाराम देवांगन शासकीय माध्यमिक धमतरी का वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में कक्षा छठवीं में 25 विद्यार्थी, कक्षा सातवीं में 24 विद्यार्थी एवं कक्षा आठवीं में 33 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा । परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए परीक्षा प्रभारी दिनेश सोनकर ने बताया कि कक्षा छटवी में कुमारी भाविका सोनकर ने प्रथम महेंद्र कुमार साहू ने द्वितीय एवं डिगेश नेताम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में जयकुमार साहू ने प्रथम चित्रांश सिन्हा ने द्वितीय एवं कुमारी नुपुर सोनकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार कक्षा आठवीं से कुमारी रितिका सोनकर एवं कुमारी चंचल कुंभकार ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम कुमारी लक्ष्मी निर्मलकर एवं कुमारी पलक ने 91 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं वीर कुमार सोनकर ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधान पाठक सुश्री सुभद्रा कश्यप ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शिक्षकगण साधना साहू, आरती शिंदे,प्रमिला गजेंद्र सहित सहायिका सुनीता देवांगन तथा विद्यार्थीगण उपस्थित थे।