पूर्व विधायक होरा ने डूबान क्षेत्र के तीनो सेक्टर मे बैठक लेकर कार्यकर्ताओ मे भरा जोश

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं धमतरी के पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अपने प्रभार डूबान क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अकलाडोंगरी सेक्टर , मोंगरागहन सेंक्टर, तथा अरौद सेेक्टर मे बैठक लेकर कार्यकर्ताओ मे उत्साह का संचार किया । उन्होने लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी के घोशणा पत्र मे षामिल जनकल्याणकारी योजनाओ से कार्यकर्ताओ को अवगत कराते हुए कांग्रेस प्रत्याषी  ताम्रध्वज साहू को विजयी बनाने हेतु आवश्यक रणनीतियो पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ से विस्तारपूर्वक चर्चा की । साथ मे जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल षर्मा , पूर्व पीसीसी सदस्य वसीम कुरैशी, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू, विकां्रत शर्मा , युवराज शर्मा, राहुल बख्तानी, आदि नेताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू के पक्ष मे अधिक से अधिक वोंट करने की अपील की । इस अवसर पर जोन अध्यक्ष , तानाजी राव, सेक्टर अध्यक्ष छन्नू मरकाम, संतोश धु्रव, भारत सााहू, अनिता ठाकुर, बशंी नेताम, नसीर खान, हरीश यादव , मोतीराम यादव, षिव कोर्राम, तिलक निशाद दिलीप ठाकुर, हेमलता तारम, सुरेष ध्रुव, सालिक धु्रव, मोतीराम कोसरे , कृश्णा सलाम, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)