रामनवमी पर विशाल मोटर सायकल शोभायात्रा कल

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी। धमतरी में श्री रामनवमीं को लेकर काफी उत्साह है। श्री रामनवमीं आयोजन समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री रामनवमीं पर्व को बडे धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल मोटर साइकिल शोभायात्रा एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाना है। श्री रामनवमीं आयोजन समिति ने श्री राम भक्तों को अपील करते हुए कहा की विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा 16 अप्रैल मंगलवार समय दोपहर 3 बजे श्री सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर बनियापारा से निकाली जायेगी जिसमें जिले एवं जिले के आसपास क्षेत्र के सभी श्री राम भक्तों को विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा में बडी संख्या में अपने परिवार के साथ पहुंचे। विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा श्री सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर देवश्री टॉकीज रोड से निकालकर रत्नाबाँधा चौक,मकई चौक,पावर हाउस दुर्गा चौक से वापस गोल बाजार, सदर बाजार, होते हुए मां बिलाई माता मंदिर, लक्ष्मी निवास चौक,अंबेडकर चौक,म्युनिसिपल स्कूल होते हुए शिव चौक,देवश्री टॉकीज से वापस श्री सिद्धेश्वर महाकालेश्वर मंदिर के पास विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा संपन्न होगी। अत: आप सभी श्री रामनवमीं आयोजन में पहुंच कर विशाल मोटरसाइकिल शोभायात्रा और विशाल शोभायात्रा को सफल बनायें।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)