संजय
छाजेड़।
धमतरी। महासमुंद लोकसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय की गई एवं बूथ मैनेजमेंट पर सार्थक चर्चा की गई । जिसमे शक्ति केंद्र प्रभारी अर्चना चौबे, बूथ पालक क्रमांक 128 नवीन सांखला, एव बुथ क्रमांक 129 बूथ पालक देशांत लोढ़ा, शक्ति केंद्र संयोजक दिलीप पटेल, बूथ क्रमांक 128 अध्यक्ष संकेत बरडिया, 129 अध्यक्ष प्रहलाद पटेल,पार्षद रश्मि त्रिवेदी, सलज अग्रवाल सहित वार्डवासी कविता बंजारे, प्रतीक चौबे, भावेश जैन,जानकी पटेल, सुमित त्रिवेदी ,अनुसिया पवार, दयाराम लहरे, नरेश सोना सहित बड़ी संख्या में सभी उपस्थित थे ।