संजय छाजेड़
संकुल केंद्र कोलियारी विकास खंड, जिला धमतरी के अंतर्गत 5प्राथमिक,3 माध्यमिक व 1 हाई स्कूल है उक्त स्कूलो मे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का प्रशिक्षण दिया गया समिति मे कुल 16 सदस्य होते है, इन्हे उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार दिनांक 1/03/2024 को संकुल भवन के हाल मे प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
प्रशिक्षण मे श्रेष्ठ पाल्कत्व एवं शाला प्रबंधन विकास समिति को प्रदत्त अधिकार एवं कर्तव्य का बोध संकुल समन्वयक श्री मनोज कुमार साहू एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती रचना नायडू द्वारा दिया गया. श्री के के देवांगन ने प्राथमिक माध्यमिक शाला मै होने वाली गतिविधियों एवं कठिनाइयों के विषय मे चर्चा की. सभी शिक्षकों ने SMC के सदस्यों को आग्रह किया की वे शाला के अकादमीक स्तर व शाला संचालन को बेहतर बनाने हेतु योजनाबद्ध रूप से कार्य करेंगे. शासकीय हाई स्कूल से श्री भूपेंद्र तिवारी जी द्वारा SMC को सक्रिय भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया जिससे छात्र छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके एवं शालाओं को मुलभुत आवश्यकता की पूर्ति की जा सके.( पालक, बालक व शिक्षक ) ये तीन शिक्षा के प्रमुख आधार स्तम्भ है, जब सभी योजनाबद्ध रूप से समन्वय बना कर कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से गुणवत्ता मे वृद्धि होंगी.
उक्त कार्यक्रम मे सभी 9 संस्था प्रमुख,9शिक्षक़ व 27 SMC के सदस्य उपस्थित रहें. सभी पलकगण शिक्षा जागरूकता व गुणवत्ता मे वृद्धि करने हेतु संकल्पित हुए.