संजय
छाजेड़।
धमतरी। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला हटकेशार विकासखंड धमतरी में न्यौता भोजन का आयोजन किया गया जिसमें वंदना चौराडिया के सुपुत्र चिराग चौरडिया के एमएमबीएस में चयन होने क े होने पर गौरव लोहाना के सहयोग से केला एवं संतरा फल का वितरण किया गया। बच्चो ने बडे ही उत्साह के साथ लुत्फ उठाया । इस आयोजन से सामुदायिक सहभागिता को बढावा मिल रहा है। इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठिका गीता मेहता, शिक्षिका भुनेश्वरी नेले एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।