संजय
छाजेड़।
धमतरी। शिक्षा विभाग में जैसे ही नए सत्र शुरू होता है शिक्षकों की मांग को लेकर कलेक्टर व उच्च कार्यालय को शाला समिति द्वारा ज्ञापन व ज्ञापन के बाद भी सार्थक पहल नही करने पर तालाबंदी कर दी जाती है मजबुरी में अधिकारी आनन फानन में शिक्षक की व्यवस्था कर देते है, स्थायी समाधान नही क्योंकि जंहा व्यवस्था की जाती है वँहा कुछ दिन तक समस्या दूर हो तो जाती है लेकिन जंहा से व्यवस्था करते है वँहा समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस मामले पर कई जगह स्कूल में तालाबंदी को देखते सार्थक पहल करते पूर्व कलेक्टर के निर्देश से जिले के स्कूल में जंहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक नही है पढाई प्रभावित न हो, शिक्षा सेवा प्रदाता व्याख्याता ,शिक्षक की नियुक्ति की गई जिसके वेतन का भुगतान शिक्षा कार्यालय के डीएमएफ फंड से हो रहा है सेवा प्रदाता को 8000 से 12000 तक अल्प वेतन मिलता है कलेक्टर के बदलते ही इन शिक्षको का 2 माह का वेतन भुगतान नही हआ था 3 माह हो गया था वेतन भुगतान नही होने के बाद भी आर्थिक समस्या से जूझ रहे शिक्षक पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे ।
इस मामले पर प्रांत
अध्यक्ष स्थानांतरित संगठन छग व्याख्याता एलबी व समस्त संगठन व संभाग उपाध्यक्ष रायपुर
छ ग शिक्षक कांग्रेस लालबहादुर साहू ने सेवा प्रदाता के निवेदन पर कलेक्टर व उच्च कार्यालय
के अधिकारी का ध्यानाकर्षण कर अविलम्ब वेतन भुगतान की मांग की थी। डीईओ कार्यालय धमतरी से चर्चा होने पर चेक जारी
करने ,जल्द ही 3 माह का सेवा प्रदाता का वेतन
भुगतान होगा इस बात की जानकारी होते ही सेवा प्रदाता में खुशी की लहर है अभी वही शिक्षक
बोर्ड ड्यूटी में अपने कर्तब्य का निर्वहन कर रहे है।