संजय
छाजेड़।
धमतरी।डुबान क्षेत्र के कई गांव के किसान धमतरी में सांसद प्रतिनिधि और भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को बताए। उन्होंने समस्या से अवगत कराते हुए कहा की इसके पहले डॉ रमन सिंह की सरकार में डुबान के किसान जो लीज में लेकर कृषि कार्य करते है उनके सभी उत्पादन को खरीदते थे। उसके बाद भूपेश बघेल की सरकार में खरीदी बंद कर दिया गया था । जैसे ही छत्तीसगढ़ में भाजपा के विष्णु देव साय की सरकार बनी फिर से भाजपा ने डूबान के किसानों के उत्पादन को खरीदना शुरू किया। कुछ किसानों के खाते में अंतर की राशि नहीं पहुंच पाई है जिसको लेकर विभाग के मंत्री रामविचार नेताम से भी जाकर मिले और वापस आकर धमतरी में उमेश साहू सांसद प्रतिनिधि के कार्यालय में आकर के अपनी समस्या को बताए। उमेश साहू ने तुरंत कृषि विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके समस्या समाधान की बात कही।