संजय छाजेड़।
धमतरी। धोबी समाज वार्षिक अधिवेशन पुरानी मंडी परिसर कुरूद मे पहुँचकर समाजजनों को एवं आदर्श विवाह करने वाले वर.वधु को शुभकामनाएँ दिये।
समाजजनों के आमंत्रण पर अधिवेशन के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप अजय चन्द्राकर विधायक कुरूद, अध्यक्षता भरत निर्मलकर जिला अध्यक्ष धोबी समाज, विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योति चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, भानु चन्द्राकर नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत कुरूद, त्रिलोकचंद जैन भाजपा जि़ला मंत्री, चित्रलेखा निर्मलकर पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष धमतरी सहित धोबी समाज के पदाधिकारियों के आतिथ्य में सम्मिलित होकर समाजजनों को कार्यक्रम के लिए बधाई दिये। समाजजनों के द्वारा धोबी समाज में आदर्श स्थापित करने के लिए एक जोड़ा आदर्श विवाह भी किया गया, जिसमें सम्मिलित होकर वर.वधु को शुभकामनाएँ देकर वैवाहिक जीवन मंगलमय हो कामना किये।