शासकीय कार्यों से उपेक्षित करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़।

धमतरी।  युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर के नेतृत्व में धमतरी के जनप्रतिनिधियों को शासकीय कार्यों से उपेक्षित करने के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेड में ज्ञापन सौंपा गया।

      बीते दिन भाजपा के महामंत्री द्वारा ट्रामा सेंटर सहित अन्य भवनों का भूमिपूजन किया गया जिसमें धमतरी विधानसभा के विधायक ,शहर के महापौर , जिलापंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र के पार्षद को शामिल नही किया गया था। किसी भी  प्रकार के जनप्रतिनिधि न होते हुए भी भाजपा के प्रदेश महामंत्री द्वारा ट्रामा सेंटर का भूमिपूजन किया गया जो न कि पूर्व में और न ही वर्तमान में जनप्रतिनिधि हैं जिससे धमतरी के जन्मप्रतिनिधियों की उपेक्षा हुई है। इस पर युवा कांग्रेस ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुँचे। वर्तमान कलेक्टर सुश्री गांधी की व्यस्तता के चलते अपर कलेक्टर तेजपाल ध्रुव को ज्ञापन सौंपते हुए युवा कांग्रेस ने इस कृत्य के लिए जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी पर तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के जिन नेता द्वारा यह भूमिपूजन किया गया वे ना तो वर्तमान में और ना ही पूर्व में किसी भी स्तर के जन प्रतिनिधि रहे है। प्रशासन को यह बात साफ  करनी चाहिए कि किस अधिकार से उन्होंने यह कार्य किया है।

      कांग्रेस आई टी सेल के जिलाध्यक्ष तुषार जैस ने कहा कि भाजपा केवल श्रेय की राजनीति करना जानती है। 2003 से लेकर 2018 तक चली भाजपा की सरकार में जब युवा कांग्रेस द्वारा यह मांग उठाई गई थी तब तत्कलीन मंत्री अजय चंद्राकर ने हेलमेट पहनने की सलाह देकर युवाओं को वापस भेज दिया था। धमतरी में ट्रामा सेंटर की सौगात जून 2022 में छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार द्वारा दी गई थी और अब भाजपा हमेशा की तरह इसका श्रेय लेने का काम कर रही है। ज्ञापन देने युवा कांग्रेस अध्यक्ष हितेश गंगवीर के साथ  आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस , अनूप नेताम , आशुतोष खरे, पवन यादव , दिनेश यादव ,रोहित वाधवानी आर्यन चन्देल भागीराम ध्रुव , हिमांशु नाग,करन साहू ,धर्मेंद्र पटेल , लेखराज साहू , भूपेंद्र साहू , गीतेन्द्र साहू आदि युवा कांग्रेसी शामिल रहे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)