संजय
छाजेड़।
धमतरी। बुधवार 20 मार्च 2024 को छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मण्डल सचिव, पुष्पा साहू द्वारा गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी मूल्यांकन हेतु समस्त मूल्यांकन केन्द्राधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली गई। जिसमें सचिव ने निर्देशित किया कि परीक्षा परिणाम किसी विद्यार्थी की वर्षभर की मेहनत का आकलन है तथा यह विद्यार्थी की दशा एवं दिशा दोनों को प्रभावित करता है अत: मूल्यांकन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं गंभीरता के साथ सम्पन्न कराया जाये एवं समय.सीमा में पूर्ण किया जाये। सचिव द्वारा सही उत्तर का स्पष्ट अंकन बांयी तरफ किये जाने, उत्तरपुस्तिका में अंको का स्पष्ट अंकन किये जाने, पृष्ठवार अंको का सही योग किये जाने,जांचकत्र्ता द्वारा अंको का मिलान करके ही हस्ताक्षर किये जाने तथा उत्तर अमूल्यांकित न छोडे जाने जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दिशा.निर्देश दिये गये। प्रदत्त दिशा.निर्देशों की जानकारी मूल्यांकनकत्र्ताओं को अनिवार्यत: दिये जाने एवं परिपालन सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मूल्यांकन केन्द्राधिकारियों द्वारा अवगत करायी
गयी कि मूल्यांकन संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा किया गया एवं भविष्य
में भी मण्डल द्वारा मूल्यांकन कार्य हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किये जाने हेतु आश्वस्त
किया गया। मूल्यांकन केन्द्राधिकारियों को
मूल्यांकन कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु अग्रिम शुभकामनाएँ दी गयी। उक्त
वर्चुअल बैठक में मण्डल की ओर से जे0 के0 अग्रवाल, उपसचिव विद्यो बीके राज, सहायक सचिव तथा प्रीति शुक्ला, सहायक प्राध्यापक उपस्थित रहे।