संजय छाजेड़
रुद्री चौक में पेयजल व्यवस्था की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिस संबंध में समस्त चौकवासियों ने जनपद सदस्य पिंकू जागेंद्र साहू से मिलकर समस्या से अवगत कराया था, जनपद सदस्य पिंकू साहू ने जायज मांग और पानी की समस्या को देखते हुए जल्द ही कार्य करवाने का आश्वाशन दिया था, जनपद सदस्य ने अपने जनपद मद 15वे वित्त से पाइप लाइन विस्तार एवम् टंकी निर्माण कार्य की अनुशंसा कर उक्त कार्य हेतु राशि जारी करवाकर रुद्री चौक में टंकी निर्माण करवाया और बसंत पंचमी के पावन अवसर पानी टंकी की विधिवत पूजा पाठ किया गया, जिस अवसर पर प्रमुख रूप से रोहित साहू, संजय मिश्रा, पुष्पेंद्र कौशिक, हरीश कौशिक, धनीराम साहू, केशव साहू, पवन साहू, राजेंद्र साहू, गेंदबाई यादव, छोटू गुरुजी, ओम नारायण सिंग, गणेशराम साहू जी, गिरधर साहू, घनश्याम साहू शुभम साहू, उदित साहू उप सरपंच प्रीतम साहू उपस्थित थे, रुद्री चौक में टंकी निर्माण हो जाने से चौकवासी बहुत ही खुश है, गौरतलब है कि रुद्री चौक में पहले से क्रेडा विभाग द्वारा टंकी निर्माण किया गया है लेकिन रुद्री चौक में होटल व अन्य व्यवसायीगण की संख्या अधिक होने से पानी की पूर्ति नही हो पाती थी
गर्मी के दिनों में परेशानी बहुत बड़ जाती थी, चौकवासियों को पानी दूर से लाना पड़ता था, अब रुद्री चौक में पानी की उचित व्यवस्था हो जाने से रुद्री चौक के सभी व्यवसायीगण ने जनपद सदस्य पिंकू साहू को उनकी सक्रियता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है