संजय छाजेड़
धमतरी के मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर सार्थक की सचिव स्नेहा राठौड़, प्रशिक्षक और विशेष बच्चों ने मिलकर ज्ञान एवं विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा, कर, सरस्वती वंदना गाकर अपने कार्य क्षेत्र में सफ़लता के लिए प्रार्थना की।
साथ में, वेलेंटाइन डे के अवसर पर सार्थक के विशेष बच्चों ने हाथों में लाल बैलून लेकर "प्यार बांटते चलो, ना हिंदू ना मुसलमा हम सब हैं भाई भाई......" गीत पर मनमोहक नृत्य कर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।बच्चे इन दोनों अवसरों को मनाते हुए बहुत उत्साहित थे।
स्नेहा राठौड़ ने मां सरस्वती से सभी बच्चों की शक्ति, बुद्धि, और सफलता की कामना की । तत्पश्चात सभी बच्चों को नारियल का प्रसाद एवं चॉकलेट, बिस्किट दिए गए। इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि देवी, मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।