संजय
छाजेड़।
धमतरी। लोकसभा महासमुंद क्षेत्र से धमतरी जिला के सांसद प्रतिनिधि और भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज बजट पेश हुआ वह स्वागत योग्य हैं। आज छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश का बजट पेश किया। शिक्षानीति 2020 होगी लागू, एआई से शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी संस्थानों की स्थापना की जाएगी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित
सिस्टम की मदद से शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाए। राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित भारतीय
प्रौद्योगिकी संस्थानों की भांति प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ प्रौद्योगिकी
संस्थानों की स्थापना की जाएगी। पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय रायपुर में स्टार्टअप
इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी का उन्नयन किया जाएगा।्
व्यवसाय मूलक पाठ्यक्रम के रूप में वाणिज्य अध्ययन शाला प्रारंभ की जाएगी।् इस बजट
में डॉक्यूमेंट अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 लक्ष्य रखा गया है। बजट भाषण में ओपी चौधरी
ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुशासन का सूर्योदय हो चुका है।् छत्तीसगढ़ का SWAT एनालिसिस
जरुरी। स्पष्ट सपना, स्पष्ट लक्ष्य,रोडमैप जरुरी, छत्तीसगढ़ 2047 तक विकसित राज्य बनेगा।
विजन डॉक्यूमेंट अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन 2047 बनाएंगे, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे,
छत्तीसगढ़ की जीएसडी दस लाख करोड़ करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य है। पीएम की मेहनत
हमारी प्रेरणा का स्त्रोत है। शिक्षा क्षेत्र में समग्र शिक्षा के लिए 1500 करोड़ का
यह बजट विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय हैं। पीएम पोषण शक्ति निर्माण
के 691 करोड़,160 आईटीआई का उन्नयन 381 करोड़, औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, पिपरिया कबीरधाम,
रूषा 94 करोड़, 59 हाईस्कूल और 40 हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के लिए 100 करोड़,महतारी
दुलार योजना के लिए 9 करोड़, रायपुर विश्विद्यालय में वाणिज्य एवं फोरेसिक साइंस,छत्तीसगढ़
प्रोघोगिक संस्थान 7.50 करोड़, आजीविका उत्कृष्टता केंद्र.बस्तर विश्वविद्यालय में
20 नवीन शिक्षण विभाग, साइंस सिटी 34.90 करोड़, सूरजपुर, गरियाबंद, कोंडागांव, सुकमा,
बलरामपुर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जायेगी । 5 वर्षो के संघर्षों के बाद अब छत्तीसगढ़ में सही
बजट प्रस्तुत किया गया हैं। विद्यार्थियों के भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा
मिशन स्वागत योग्य हैं, अब युवा पढ़ाई के क्षेत्र में सही दिशा में अग्रसर रहेंगे।