संजय छाजेड़।
धमतरी। अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा एवं अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ द्वारा संगीत सम्राट राजा चक्रधर सिंह पोर्ते रायगढ़ के पोते नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किये। इस अवसर पर खामसिंह मांझी ने कहा कि हमारी बातों को शीर्ष नेतृत्व ने स्वीकार करते हुए देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्यसभा सांसद बनाकर समाज का मान बढ़ाए, इसके लिए महासभा आभारी रहेगा। राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज मुझे जो उपलब्धि मिली है उसमें समाज का अहम योगदान है। इसलिए समाज हित में सदैव कार्य करते रहेंगे। श्री ध्रुव ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि देवेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति से आदिवासी समाज गौरवान्वित हुआ है। हमें पूर्ण विश्वास है आदिवासी हितों के लिए श्री सिंह का सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता रहेगा। बधाई देने वालों में प्रमुख केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलकंठ टेकाम, प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, कांकेर विधानसभा के विधायक आशा राम नेताम, खामसिंह मांझी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, आरएन ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, महासचिव गोंडवाना गोंड महासभा, आरसी ध्रुव जिलाध्यक्ष एवं संभागीय संयोजक बिलासपुर गोंड महासभा, डमरूधर मांझी प्रमुख हैं।