धमतरी मकई तालाब के नीचे जुआ खेल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। थाना सिटी कोतवाली को मुखबिर से सूचना मिली कि मकई तालाब के नीचे मकेश्वर वार्ड में कुछ व्यक्तियों के द्वारा 52 पत्ते ताश जुआ खेल रहें हैं की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये तो 02 जुआडियान को पुलिस आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते रंगे हाथ पकडा गया। कुछ आरोपीगण पुलिस को देखकर भाग गए। पकडे गये आरोपियों में शेख जमील  पिता शेर जमील खान उम्र 32 वर्ष सा0मकेश्वर  वार्ड धमतरी, तरुण लहरे पिता सोमनाथ लहरे उम्र 21वर्ष सा0मकेश्वर वार्ड धमतरी द्वारा आम जगह पर 52 पत्ती ताश से काट पत्ती नामक जुआ खेलते हुए पकड़े गए। आरोपीगण के कब्जे से 52 पत्ती ताश, 520. रूपये नगदी, को जप्त कर थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्रमांक 84/24 धारा 3(2) जुआ एक्ट छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।  उपरोक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी कोतवाली निरी बृजेश तिवारी, प्रआर दीपक साहू आर डायमंड यादव, चंदर  जगताप, राजेश भूआर्य एवं कोतवाली धमतरी पुलिस टीम कि विशेष भूमिका रही।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)