संजय छाजेड़।
धमतरी। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के प्रथम निर्वाचित युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष युवा नेता आनंद पवार ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की दावेदारी हेतु राजीव भवन रायपुर में नेताओं से मुलाकात कर आवेदन दिया।
आगामी
दिनों में लोकसभा चुनाव है, जिसे लेकर अब राजनीतिक पार्टियों में गहमागहमी शुरू हो
गई है। वही पार्टियों में भीतरी रूप से बैठको का भी दौर चल रहा है। वही राजनीति से
जुड़े नेता भी अपनी तैयारी करते हुए चुनाव लडऩे के लिए कमर कस कर तैयार हो रहे है।
शनिवार को कांग्रेस नेता आनंद पवार ने आगामी लोकसभा चुनाव लडऩे अपनी दावेदारी पेश की
है। उन्होंने रायपुर में अपने नेताओं के बीच दावेदारी की पेशकश की है, साथ आवेदन भी
दिया।
विदित हो कि युवा नेता आनंद पवार कांग्रेस पार्टी
के साथ विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में भी अपनी अच्छी पकड़ रखते है। पूर्व में वह महासमुंद
लोकसभा क्षेत्र के प्रथम निर्वाचित युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष भी चुने जा चुके है।
फिर लोकसभा चुनाव को लेकर धमतरी में यह मांग भी काफी बलवती हो रही है कि इस बार लोकसभा
चुनाव में धमतरी के प्रत्याशी को टिकट दी जाए क्योंकि अक्सर ही लोकसभा चुनाव में यहां
के प्रत्याशी नहीं होते है। यह मांग दोनों ही प्रमुख पार्टी कांग्रेस और भाजपा से की
जा रही है कि इस चुनाव यहां के नेताओं को पार्टियां तवज्जो दे और चुनावी रण में उतारे।
उस हिसाब से यदि श्री पवार को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाती है तो निश्चित रूप से
यह क्षेत्र के लिए बेहतर निर्णय होगा। यह भी माना जा रहा है और चुनाव परिणाम भी बेहतर
आयेगा।