माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय छाजेड़।

धमतरी। माँ दन्तेश्वरी हाईस्कूल रत्नाबांधा, धमतरी में 26 जनवरी ’गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही वर्ष 2022-23 में कक्षा केजी 1 से कक्षा 10 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब से आये सदस्यगण जिसमें  भूपेन्द्र शाह, शकुन्तला साहू एवं मुरली अदनानी जी थे। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती, भारतमाता, छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्य अर्पण से हुआ जिसमें बाद अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें विद्यालय की प्राचार्या  अनिता यादव,सभी शिक्षक स्टॉफ  एवं बच्चे उपस्थित थे। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगण गयन किया गया जिसके तुरन्त बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया साथ ही योग से होने वाले लाभ, सनातन धर्म, देशभक्ति गीत, धार्मिक गीतो पर बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। साथ ही वर्ष 2022-23 वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे जिसमें केजी 1 से कु. प्रिशा मेश्राम, केजी 2 से कु. यादिति साहू, पहली से कु. करूणा देवांगन, दूसरी से कु. तेजेश्वनी नाग, तीसरी से कु. कुमकुम ध्रुव, चौथी से वोनिश सेन, पांचवी से कु. धनिष्ठा मीनपाल, छटवीं से कु. यशस्वी साहू, सातवीं से कु. दिप्ती देवांगन, आठवीं से कु. मानसी देवांगन, नवमीं से कु. संगीता साहू, दसवीं से कु. यामिनी यादव को कार्यक्रम की मुख्य अतिथियों, प्राचार्य एवं पालको के हाथो से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

      कार्यक्रम का संचालनलक्ष्मी रावटे एवं  नुरेन्द्र कुमार साहू के द्वारा किया गया। क्लब से आये सदस्यों ने कहा कि हमें इस विद्यालय में आकर अच्छा लगता है यह एक परिवार जैसा है विगत वर्षो में विद्यालय में हुए सभी कार्यक्रमो में सम्मिलित होने की बात कही। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकुद जैसे कार्यक्रमो में भाग लेकर अपना भविष्य बना सकते है साथ ही हमें हमारे संस्कार के बारे में बताया गया संस्कार से ही एक विद्यार्थी की सही पहचान होती है। इस अवसर पर शिक्षक लीला साहू, भारती शांडिल्य, ममता कहार, लिखनदास, मोहन साहू, मिलेश्वरी चंद्रवंशी, पिंकी साहू, शिंवागी शर्मा, शिफाली सिंह, मोनिका धुव, रोशनी देवदास, भुखिन धु्रव एवं बड़ी संख्या में पालक के साथ बच्चे उपस्थित थे। 


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)