संजय
छाजेड़।
धमतरी। त्रि.दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय भव्य मानसगान एवं व्याख्यान सम्मेलन का आयोजन नगर पंचायत आमदी में किया गया। जिसके समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू रहे विशेष रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज साहू, नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष गजेंद्र कुंभकार, पार्षद कविता साहू, व्यास नारायण निषाद, भीखम साहू, अनीता ठाकुर, घनानंद साहू,भागीरथी देवांगन, तामेश्वर माला, भूषण साहू, प्रीति कुंभकार, शिवप्रसाद साहू,फूलसिंह साहू, बंसी कोसरिया उपस्थित रहे। मानसगान प्रतियोगिता में अंचल सहित विभिन जिले के मानस मंडलियों ने भाग लिया आमदी में मानसगान एवं व्याख्यान सम्मेलन का आयोजन तीन दशकों से अधिक समय से आयोजित हो रही है।
समापन अवसर पर हमर संस्कृतिक
हमर धरोहर लोकधारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार
साहू ने कहा रामायण का हमारे छत्तीसगढ़ में विशेष महत्व है । प्रदेश में भगवान राम
के अनेक स्थानों पर चरण पडे है जो अब राम वन गमन पथ के नाम से जाने जा रहे है और उन
सभी जगहों को भूपेश सरकार द्वारा पर्यटनपथ के तौर विकसित करने का कार्य किया गया है।
भगवान राम का ननिहाल होने की वजह से छत्तीसगढ़ के लोग भगवान राम को भांचा राम के रूप
में पूजते हैं। राम को भांजा मानने की परंपरा देशभर में और कहीं देखने को नही मिलती
है । विधायक श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति में रामायण मंडलियां
एक विशेष स्थान रखती है। इस दौरान आयोजक समिति
मानस प्रचार समिति के हेमलाल साहू, ज्ञानेश्वर साहू, रामचंद्र देवांगन, राधेश्याम साहू,
पारसमणी साहू, चितेन्द्र साहू, ऋषभ ठाकुर, एवन साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु
उपस्थित रहे।