संजय
छाजेड़।
धमतरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर एवं प्राथमिक शाला में शाला विकास समिति के अध्यक्ष ,वार्ड पार्षद एवं एमआईसी मेंबर ज्योति वाल्मीकि शाला के संस्था प्रमुख दीपक शर्मा और वार्ड पार्षद महंत घासीदास वार्ड ,संजय डागौर के कर कमल से ध्वज फहराया गया । इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए। विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र कार्यक्रम में हिस्सा लिया । समुदाय के लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का सराहना की। ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतियोगियों को जिसमें मिडिल स्कूल और प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। नगद पुरस्कार वितरण किया गया। खुले मैदान के नीचे आकर्षक कार्यक्रम से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी के कांमडे, रूपल चंदेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शाला के शिक्षक विजय वाघमारिया ने किया। ध्वजारोहण के पश्चात, अतिथियों का स्वागत और गुलदस्ते से किया गया।
शासकीय माध्यमिक शाला जालंमपुर में हुए
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी जालमपुर, आंगनवाड़ी महंत घासीदास वार्ड, आंगनवाड़ी
साल्हेवार पारा के सहायिका और कार्यकर्ता,
उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाला के संस्था प्रधान दीपक शर्मा ने समस्त समुदाय एपालक समिति,
गणमान्य नागरिक और विद्यार्थियों को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दिये। विद्यार्थियों
को अनुशासित जीवन जीने और समय प्रबंधन पर टिप्स दिए । गणतंत्र दिवस अमर रहे और भारत
माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए गए। इस
मौके पर संजय डागौर और ज्योति वाल्मीकि ने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के
साथ.साथ पढ़ाई में भी नाम रोशन करने संदेश दिए। समस्त कार्यक्रम में शाला की शिक्षिका पुनीता ध्रुव,लोक सिंह धुव, शैलेंद्री तुरे, एम मिश्रा, एम चंद्रवंशी, भारती
कंवर, कुमारी प्रीति,लक्ष्मी का सहयोग सराहनीय
रहा।